Travis Head के शतक में टीम इंडिया की फिर वही गलती!




ट्रैविस हेड, ट्रैविस हेड। हर बार ये बल्लेबाज़ गले की हड्डी बन जाता है। 76 पर 3 का जब स्कोर था तो लगा इंडिया ऑस्ट्रेलिया को दबोच लेगी। जसप्रित बुमराह ने शुरुआत में ही दो विकेट निकाल दिये थे। फिर नीतीश रेड्डी ने एक विकेट लिये। पर फिर क्रीज़ पर आये ट्रैविस हेड और फिर वही पुरानी कहानी दोहराई गई। हेड ने इंडिया का भूसा काट दिया। पहले एडिलेड में शतक। फिर अब ये ब्रिसबेन में शतक। पिछली छह पारियों में ये उनका भारत के ख़िलाफ़ तीसरा शतक था। जसप्रित बुमराह हों या ना हों, हेड का चाबुक चलता ही रहता है। हर बार इंडिया प्लान करता है और हर बार ये प्लान फेल हो जाता है। पहले कहा गया कि हेड को कट करने वाली गेंद मत फेंको। पर हेड ने उसका भी तोड़ निकाल दिया। फिर कहा गया कि हेड को सीने पर गेंद फेंको। बोडिलाइन के आक्रमण में वो फँस जाएँगे। पर हेड ने इसका भी तोड़ निकाल लिया। फिर वही धुनाई ब्रिसबेन में। ऑस्ट्रेलिया के पुराने बल्लेबाज़ मैथ्यू हायदेन कहते हैं कि भारत हर बार एक ही गलती करता है। और वो गलती ये कि शुरुआत के 20 रन में उन्होंने हेड को अटैक नहीं किया। हैडेन कहते हैं कि बड़े खिलाड़ियों को शुरुआत में ही आपने दबोच लिया तो ठीक है। एक बार जब वो सेट हो गये तो उनको आउट करना मुश्किल होता है। शुरुआत का ही मतलब ये है पहले 20 रनों में उनपर ज़बरदस्त अटैक करो। आसानी से रन मत बनने दो। ऑस्ट्रेलिया ने विराट कोहली के साथ ये गलती पर्थ में की और उसका खामियाज़ा उन्हें भुगतना पड़ा। ट्रैविस हेड के साथ भी इंडिया यहीं गलती करता आ रहा है। हमेशा की तरह ट्रैविस हेड का सैकड़ा फ़र्राटे की रफ़्तार से आया। धमाकेदार धुनाई। हालाँकि उन्होंने चाय के समय तक कोई छक्का नहीं मारा था पर उसके बावजूद सिर्फ़ 113 गेंदों में उनका शतक आ गया। सोचने की बात है कि अगर एडिलेड में ट्रैविस हेड शतक ना मारते तो शायद वो मैच ऑस्ट्रेलिया नहीं जीत पाती। ब्रिसबेन में भी उनके शतक ने ऑस्ट्रेलिया की स्तिथि काफ़ी मज़बूत कर दी है। आगे के दो टेस्ट मैच मेलबर्न में दिसंबर 26 और सिडनी में जनवरी 3 को होना है। ट्रैविस हेड अगर इसी फॉर्म में रहे तो इंडिया के लिये ये श्रृंखला बचाना मुश्किल हो जाएगा। इधर इंडिया से रन नहीं बन रहे है और उधर ऑस्ट्रेलिया का एक ही बल्लेबाज़ हम पर भारी पड़ रहा है। ख़तरे की बात ये है कि हेड को देखा देखी बाक़ी के बल्लेबाज़ भी फॉर्म में आते नज़र आ रहे है। मार्नस लबुस्चेग्न ने एडिलेड में 64 रन बनाये थे। और अब ब्रिसबेन में स्टीव स्मिथ वापस फॉर्म में आ गये हैं। इतनी अच्छी शुरुआत पार्थ में हुई थी। उसके बाद इंडिया बिखरती सी नज़र आ रही है। विराट कोहली और रोहित शर्मा फॉर्म में नहीं हैं। और जसप्रित बुमराह के अलावा कोई गेंदबाज़ विकेटें निकालेंगे, ऐसा भी नहीं लग रहा है। जिस तरह से ब्रिसबेन में इंडिया की स्तिथि है, ऐसे में मैच बचाने में लाले पड़ जाएँगे। लेकिन आगे के दिनों में ब्रिसबेन में बरसात की भविष्वाणी हैं। बरसात हो गई तो मैच बच सकता है।